जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित,खरगोन(म.प्र)

परिवर्तित ब्याज दर निम्नानुसार है -

अ.क्र.समयावधिएक करोड से कम जमा पर
संशोधित दिनांक 01/06/2022 से प्रभावशील ब्याज दर
1.7 दिन से 14 दिन तक4.00%
2.15 दिन से 30 दिन तक4.00%
3.31 दिन से 45 दिन तक4.00%
4.46 दिन से 60 दिन तक4.25%
5.61 दिन से 90 दिन तक4.25%
6.91 दिन से 179 दिन तक4.50%
7.180 दिन से 269 दिन तक4.50%
8.270 दिन से 364 दिन तक5.25%
9.01 वर्ष से अधिक 02 वर्ष से कम5.75%
10.02 वर्ष से अधिक 03 वर्ष से कम5.50%
11.03 वर्ष से अधिक 05 वर्ष से कम5.50%
12.05 वर्ष से अधिक 08 वर्ष से कम5.50%
13.08 वर्ष से अधिक 10 वर्ष तक5.50%
14.बैंक कर्मचारी मध्यकालीन ऋण 8.50% ( मासिक )
अपना घर योजना
15.बैंक कर्मचारी 8.50% ( मासिक )
16.अन्य सदस्य 8.50% ( मासिक )

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए जमा अमानतों पर उपरोक्त ब्याज दरों से 0.60% ब्याज दर अधिक देय होगी । (जिनकी आयु 60 वर्ष हो चुकी है तथा आयु का प्रमाण पत्र प्रदत्त करने पर)
  • बैंक से सम्बद्ध आ.जा/सेवा सहकारी समितियो की रू.15 लाख एक एफडी जमा अमानत होने की दशा में 0.25 प्रतिशत अधिक ब्याज उक्त समस्त अवधि के लिए होगी | पैक्स के अतिरिक्त संस्थओं की पात्रता नहीं होगी |
  • बैंक की सेवा निवृत्त कर्मचारी जो वरिष्ट नागरिक की श्रेणी में आते है ,उन्हें लागू ब्याज दर के अतिरिक्त 0.60 प्रतिशित ब्याज की पात्रता होगी एवं बैंक के पूर्व कर्मचारी योजना का 01 प्रतिशित भी देय होगा |(बैंक पात्रक लेखा/2011-12/4708/दि. 27.10.2011 द्वारा अमानत की अधिकतम सीमा रु.25.00 लाख तक होगी ) ।
  • बैंक कर्मचारियों द्वारा स्वय के नाम से की गई अमानत पर घोषणा पत्र प्रस्तुत करने पर लागू ब्याज दर के अतिरिक्त 1 प्रतिशत अधिक ब्याज दर पाने की पात्रता होगी | एफडी पर प्रथम नाम बैंक कर्मचारी का होना अनिवार्य है | परिवार के अन्य सदस्यों हेतु उक्त सुविधा नहीं होगी |
  • ब्याज दर सावधि अमानत,दोहरी सावधि अमानत एवं रेकरिंग अमानत पर ही लागू होगी |
  • मियादी अमानत पर ऋण एवं लिमिट पर रु.2.00 लाख तक मियादी अमानत ब्याज से 2 प्रतिशत अधिक एवं 2.00 लाख से अधिक ऋण एवं लिमिट पर 1 प्रतिशत अधिक होगी |